ऑनलाइन

FM Radio India – Online Radio

आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर गूगल प्ले को क्लिक करके रेडियो इंडिया -ऑनलाइन ऍफ़ एम् रेडियो एच डी के एप को डाउनलोड करे इस एप की सही पहचान है रेडियो के ऊपर बनी तिरंगे झंडे की फोटो ! और वहां से सबका रेडियो ढूंढकर लगातार सुने जिससे आपके जीवन में परमेश्वर काम करे और आप बीमारी, गरीबी और तकलीफ से छुटकारा पाए और जीवन के हर क्षेत्र में सफलता भी। अगर आप किसी हिंदी या उर्दू चर्च को चलाते है तो इस रेडियो के बारे में हर संडे अपने चर्च में अनाउंस करे जिससे और लोग इस रेडियो को सुने और परमेश्वर के ज्ञान में बढ़े !