क्रोना वायरस

जब सब जगह क्रोना वायरस की चर्चा है और सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त है तो मेरा ध्यान २ शमूएल १५-२५ की और जाता है जहाँ राजा दाऊद की हठधर्मी से पुरे देश में महामारी आयी। राजा दाऊद के यह वचन बहुत दुखद है जहाँ वह कहता है मैंने बस मैंने पाप किया है ,इन निर्दोष भेड़ो प्रजा का क्या दोष किया है ! ऐसा हो कि आपका क्रोध मेरे और मेरे परिवार पर पड़े। दुनिया की सरकारे , प्रशासन और सत्ताधारी नेता केवल अपने राजनैतिक हित की बात करती है, अपने एजेंडे को आगे बढ़ाती है और परमेश्वर के उस महान आदेश का जो कहता है , ” अपने पड़ौसी से वैसे ही प्रेम करो जैसे आपने आपको ” तिरस्कार करती है। परमेश्वर के एजेंडे में हर नर और नारी बहुमूल्य है। उसकी जाति, कुल, आर्थिक स्थिति ,ओहदा ,और लिंग का परमेश्वर के प्रेम से वंचित होने से कोई रिश्ता नहीं। हम उपवास ,विलाप के साथ मध्यस्था की प्राथना के प्राथना करे और आराधना के स्थान की वेदी और चबूतरे के बीच में खड़े होकर रोये और परमेश्वर से कहे है प्रभु हमारे नेताओ , रहनामुओं और लीडर्स ने गलती की है और आपके नियमो और विधिओ का तिरस्कार किया है , हम उनके साथ साथ दोषी है कि हमने प्राथना नहीं की, सत्य का सामना नहीं किया और आज हम सब उसका परिणाम भुगत रहे है। हे परमेश्वर अपने फ़रिश्ते को भेज और क्रोना वायरस को रोक जैसे तूने विनाश के फ़रिश्ते को येरुसलेम पहुंचने से पहले रोका था। आपका वचन कहता है कि आप पछताए कि आपने महामारी भेजी। हे प्रभु आप तो जीवन के परमेश्वर हो ना कि मृत्यु के ! आपके बेटे का बलिदान २००० साल पहले मनुष्य को मृत्यु से बचाने के लिए दिया गया था ना की मारने के लिए नहीं। हम इस महामारी को रोकने के लिए आपके पास उस विधवा की तरह आएंगे जिसने अन्यायी न्यायधीश को रोज सुबह दरवाज़ा खटखटाकर थका दिया था। प्रभु बेटिया और बेटे सफर नहीं कर सकते,स्कूल नहीं जा सकते, व्यवसाय ठप है और मीडिया बस मौत की ही रिपोर्ट देता है।मुझे तो बस वह पुराना गाना याद आता है ,”दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन में समायी , कहे को दुनिया बनायीं ” क्या आपने मनुष्य को बस जीते जी बीमारी से मर जाने के लिए ही बनाया है। अगर ऐसे है तो उन्हें जीवन देने का क्या फायदा ! आप आम आदमी और जनता को सत्ताधारी क्रूर प्रशासकों के पापो की सजा मत दो। दया करो और इस महामारी को तुरंत रोको जिससे जीवन सामान्य हो जाये। यह सब हम अपने उद्धारकर्ता प्रभु येशु के नाम से मंगाते है , सुन और कबूल कर ! आमीन
सबका रेडियो के सौजन्य से
www.sabkaradio.com

God of unusual miracles !

Bible tells about God who gave child to barren and old women, and  returned dead and only son of a widow. He cured any long and incurable diseases and fed thousands of peoples in the wildreness with no money or  no shop available. He provided bread for His chosen ones and brought rain for farmers in drought as well saved them from flood. He sent an angels against those who attacked His people and killed 185000 in a day. He divided red sea and Jorden  river to rescue His people from slavery.  In Daniel 2: 21 He says that He has word events under His control and He changes kings and rulers and throws them away.

Bible talks about this God in 2 Chronicles !6:9 that He looks for those whose hearts are committed to Him so that He can give strength and power.

Would you like to be enlisted in a group of people who bring revival and get strength from God of Heaven. The intimacy or trustworthiness in relationship with Him are the keys of your success of changing your own and other´s life.

 Courtsey Sabka Radio and AapkiAasha

www.sabkaradio.com 

www.aapkiaashaa.org 

 

 

आश्चर्य कर्म करने वाला परमेश्वर

हम उस परमेश्वर में विश्वास करते है जिसने बूढ़ी और बाँझ को बच्चा दिया, विधवा को उसका इकलौता मरा हुआ बेटा जिन्दा करके वापस कर दिया, हर लम्बी और लाइलाज बीमारी को चंगा किया और भूखो को बियाबान में बिना पैसे या दुकान के होते हज़ारो को खाना खिलाया। उसने अकाल में अपने चुने हुओं को रोटी दी, सूखे में बारिश दी और बाढ़ में अपने चुने हुओं को बचाया। उसने हिंसा करने वाला राजा के खिलाफ स्वर्ग दूत भेजकर एक दिन में 185000 को मर गिराया और अपनी प्रजा को बचाने के लिए लाल समुन्द्र और यरदन नदी को विभाजित किया। डेनियल की किताब 2 :21 में लिखा है कि वह समय और मौसम को बदलता है और राजाओ को हटाता और बदलता है वह बुद्धिमान को समझ और परखने वाले को ज्ञान देता है। 1 इतिहास 12 : 32 में इस्साकार की जाति का वर्णन है जिनको सरदारों की संख्या 200 थी और वह जानते थे कि समय के चिन्ह क्या है और इजराइल को क्या करना चाहिए। अगर आप भारत को प्रेम करते है तो आपकी मध्यस्था, प्रशंसा और प्राथना के द्वारा परमेश्वर से विशेष ज्ञान पाकर उस परिस्थति को बदल सकते है जो अब चल रही है। 2 इतिहास 16 :9 में लिखा है कि परमेश्वर की आँखे सारी दुनिया में ऐसे व्यक्ति को ढूंढती है जिसका ह्रदय उसके प्रति पूरी तरह से समर्पित हो और वह उसे शक्ति और सामर्थ दे सके। क्या आप ऐसे विश्वासीओ की लिस्ट में शामिल होना चाहते है जो परमेश्वर से शक्ति पाए और भारत में बेदारी लाये। आपकी परमेश्वर के प्रति विश्वसनीयता और घनिष्ट सम्बन्ध इस बात की कुंजी है। अमरजी , सबका रेडियो आपकी प्रोत्साहन देने और ढांढस बनाने वाला ऑनलाइन रेडियो www.sabkaradio.com . www.aapkiaashaa.org

” परमेश्वर यो कहता है, मैं तुझे छुड़ाउंगा।

यिर्मयाह 1 :17 “उनसे डरने की जरूरत नहीं नहीं तो मैं तुझे उनके सामने बेवकूफ बना दूंगा। देख मैंने तुझे उनके हमलो से सम्पूर्ण सुरक्षा का प्रबंध किया है। वह तुम्हे नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे। तुम एक सुद्रण नगर के सामान होंगे जिससे जीता नहीं जा सकता, एक लोहे के खम्बे के सामान और भरी पीतल के दरवाज़े जैसे। सारे के सारे शत्रु , राजा,अधिकारी और याजक तेरे सामने टिक नहीं पाएंगे। वह कोशिश तो करेंगे पर कामयाब नहीं होंगे।
क्योकि मैं तुम्हारे साथ हूँ ” परमेश्वर यो कहता है, मैं तुझे छुड़ाउंगा।
१ शमूएल ३०:६ में लिखा है कि डेविड बहुत दुखी हुआ क्योकि लोगों ने उस पर पत्थर फेंकने की बात की क्योकि लोगो के मन में बहुत दुःख था क्योकि हरेक को आने लड़के और लड़कियों की सुरक्षा की फ़िक्र थी ;परन्तु डेविड ने अपने आप को परमेश्वर में प्रोत्साहित किया।
परमेश्वर के यह वचन व्यवहारिक रूप में कार्यशील करने के लिए आप को उसके वचन को मुख से बोलना होगा जिससे आप के कान सुने और विश्वास आये जो प्रोत्साहन लाये। हर सच्चा मसीह राजा और याजक दोनों है। आप अपनी , अपने कलीसिया की ,गली मोहल्ला और समाज की परिस्थिओं को बदल सकते है और उनकी संस्कृति में परमेश्वर के इस ज्ञान का समावेश करके उनको स्वर्गदूतो की पहरेदारी में सदृण किले में रख सकते हो।
परमेश्वर के वचन को लोगोस से रेहमा में परिवर्तित करने से आप जीवन में विजय पा सकते है।
अमरजी, सबका रेडियो
हिंदुस्तानी में जिंदगी में उम्मीद
के लिए २४/७ ऑनलाइन रेडियो 

www.sabkaradio.com