दूसरे की चीज़ को हड़पना !

 हम आपको दूसरे की चीज़ की अभिलाषा करना या हड़पने के पाप से अवगत कराएंगे। बहुत से लोग किसी के मकान में घुस कर स्टे आर्डर लेकर कब्ज़ा कर लेते है। कुछ लोग किसी की चीज़ लेकर कभी लौटते नहीं। ज़मींन पर अवैध कब्ज़ा कर लिया जाता है। सत्ता या अधिकार से सुसज्जित अधिकारी या पुलिस अफसर डरा कर दूसरे के साथ दुर्व्यवहार करता और रिश्वत मांगता है। दूसरे व्यक्ति की कमजोरी या मजबूरी का फायदा उठाने वाले हज़ारो की तादाद में देखने को मिलते है बाइबिल में डेविड या दाऊद राजा की कहानी है जिसमे राजा ने अपने निचे कार्यरत सैनिक की पत्नी बतशेबा के नाजायज़ यौन सम्बन्ध स्थापित किये और उसे युद्ध में आगे पोस्ट करके मरवा दिया। परमेश्वर ने अपने दास नाथन भविष्यवक्ता को भेजा और उसे कड़ी सजा सुनाई ध्यान से सुनिए ,”मैं ने अभिषेक करके तुझे इजराइल का राजा ठहराया और तेरे शत्रु को हरा कर तुझे सत्ता दी जिससे तू मेरे न्याय को अपनी प्रजा को कर सके, मैंने तुझे एक साधारण गड़रिये से राजा बनाया तुझे इजराइल और यहूदा पर शासन करने और रानियां और सन्तान दी ले साथ वैभव और सम्मान दिया। अगर यह थोड़ा था तो तूं मुझसे कहता मैं और तुझे दे देता। परन्तु तूने यूरिया जो हिती जाति का है को अमोनिओ के सामने युद्ध में आगे की पक्ति में जान बूझ कर भेजा जिससे वह मर जाये और उसकी खूबसूरत पत्नी को अपने महल में बुलाकर उसके साथ गलत काम क्या है। इस कारण तलवार कभी तेरे घर से नहीं निकलेगी और मैं तेरी पत्नियों को तेरी आँखों के सामने दुसरो को दूंगा। तूने यह काम छुप कर किया परन्तु तेरी पत्नियों के साथ दुर्वयवहार दिन दहाड़े इस्राल के लोगो के सामने होगा। तेरा बेटा भी जो इस व्यभिचार का नतीजा है मर जाएंगा। और प्रिय दर्शको यही हुआ। इस कहानी को आप २ शमूएल 11 -12 में पढ़ सकते है और देख सकते है कि कैसे दुनिया का बनाना वाला परमेश्वर पिता हमें दुसरे का कुछ भी हड़पने की सजा देता है। परमेश्वर की आज्ञाओं को ना मानना ,अपनी सत्ता को दुरूपयोग करना और गरीब का हक़ मरना बहुत महंगा पड़ता है। जब आप काम के लिए मजदूर को घर लाते है और अँधेरे तक काम करवा कर मजदूरी देने में हिचकिचआते है , रिक्शेवाले और कुली के साथ पैसे की बहस करते है तो आप हड़पने के पाप को करते है। बहुत से फॅक्टरी वाले वर्कर से साइन ज्यादा पैसे पर कराते है और आधी तन्खाह देते है। ऐसी बहुत सी बाते परमेश्वर की दृष्टि में बुराई की श्रेणी में आती है और इसके परिणाम अच्छे नहीं होते। आप और मैं दूसरे का माल हड़पकर धार्मिक स्थान पर चंदा या अन्य तरह के धार्मिक आडम्बर करते है परन्तु यह किसी काम का नहीं। क्योकि परमेश्वर न्याय और करुणा से प्रेम करता है और उसे न तो आपका पैसा चाहिए और ना ही गरीबो को दिए हुआ दान। उसके लिए अच्छे काम चीथड़े गंदे फटे हुए कपडे के सामान है जो पहने नहीं जा सकते। हमने इन कार्यक्रमो में विवेक या ज़मीर की आवाज़ को सुंनने के लिए बताया क्योकि यह परमेश्वर का लिखा हुआ कानून आपके अंदर है। बहुत से लोग परवाह ही नहीं करते कि उनका विवेक उन्हें क्या कह रहा है। परमेश्वर के बनाये हुए कानूनों को मानना और किसी समाज , देश और पीढ़ी दर पीढ़ी चलती हुई मान्यता पर चलने में बहुत अंतर है। परमेश्वर के नियम और कानून आपको सुरक्षित रखेंगे और लम्बी आयु से तृप्त करेंगे क्योकि वह मनुष्य से कही अधिक आपके ढांचे को जानता है। इसलिए यह भला होगा कि हम उसकी आवाज़ को सुने और भीड़ के पीछे मत जाये। जीवन देने वाले परमेश्वर आपसे प्रेम करता है और उसने आपको पाप ,बीमारी और मृत्यु से बचाने का प्रबंध उसने अपनी पुत्र येशु मसीह की बलि देकर किया। आपकी जिम्मेवारी यह बनती है कि आप उस पर विश्वास करे और उसके वचन बाइबिल को पढ़े जो आप को सान्तवना देंगे। आपको क्रोना के इस महामारी के समय में परमेश्वर को व्यक्तिगत रूप से जानना बहुत आवश्यक है क्योकि वह आपको मनुष्य, समाज और देश के लोगो के बीजी हुए बुराईयो के परिणाम से बचाएगा। बाइबिल मनुष्य को जीवन और मृत्यु में से एक को चुनने की हिदायत देते है और यह हमारे ´हाथ में है हम किसको चुने। इसके साथ हम आपको यह भी बताना चाहता है कि परमेश्वर आप को कितने भी बड़े पाप और बुराई से क्षमा करने को तत्पर है और आपके प्रति उसका प्रेम उसकी कमजोरी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *